आंध्र प्रदेश: पुलिस ने शराब की बोतलों को नष्ट करने के लिए सजाया, लूटपाट मची
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में पुलिस ने शराब की बोतलों को नष्ट करने के लिए उनको एक कतार में सजाया, लेकिन अभियान शुरू करने से पहले शराबियों ने पुलिस के सामने उस पर धावा बोल दिया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शराबी पुलिस के सामने शराब को लूटते दिखाई दे रहे हैं, जबकि पुलिस उनको रोकने में नाकाम दिख रही है। कई शराबी शराब की बोतलें लूटने में सफल भी हुए।
50 लाख रुपये की शराब नष्ट करने की थी योजना
आंध्र प्रदेश पुलिस ने विभिन्न अभियानों में करीब 50 लाख रुपये की शराब जब्त की थी और इनको बुलडोजर से एक साथ नष्ट करने के लिए इटुकुरु रोड पर डंपिंग यार्ड में योजना बनाई गई थी। इसकी खबर आसपास के लोगों को मिल गई और वे भी मौका स्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी जैसे ही शराब को नष्ट करने जा रहे थे, तभी कई लोग बोतलों की ओर दौड़े और उसे उठाकर भाग गए।