LOADING...
आंध्र प्रदेश: अन्नामय्या में मंदिर जाते समय श्रद्धालुओं पर हाथियों का हमला, 3 की मौत
आंध्र प्रदेश में हाथियों के झुंड ने 3 लोगों को कुचला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आंध्र प्रदेश: अन्नामय्या में मंदिर जाते समय श्रद्धालुओं पर हाथियों का हमला, 3 की मौत

लेखन गजेंद्र
Feb 25, 2025
01:34 pm

क्या है खबर?

आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में मंगलवार को हाथियों के झुंड ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। हमले में 2 अन्य लोग घायल हैं। घटना वाई कोटा से गुंडालाकोना जाने वाली वन सड़क पर तब हुई, जब श्रद्धालुओं का एक समूह महाशिवरात्रि से पहले तालाकोना मंदिर जा रहा था। सभी मृतक रेलवे कोडुरु और उरलागड्डा पोडु अरुंधति नगर के रहने वाले थे। कुछ खबरों में 5 मौत बताई जा रही है।

घटना

हाथियों ने क्यों किया हमला?

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तड़के 3 बजे 30 श्रद्धालुओं का समूह मंदिर जा रहा था, तभी जंगल में 15 हाथियों का झुंड मिला। बताया जा रहा है कि कुछ श्रद्धालुओं ने हाथियों पर चिल्लाकर उनको डराने की कोशिश की, लेकिन हाथी भड़क गए और श्रद्धालुओं को दौड़ा लिया। हमले में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिसमें 2 पुरुष और 1 महिला है। घटना की सूचना पर पहुंचे वन अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से हाथियों के बीच से निकाला।

मुआवजा

सरकार ने मुआवजे की घोषणा की

घटना पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने दुख जताया और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने को कहा है। प्रदेश सरकार ने मृतकों परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही महाशिवरात्रि के मद्देनजर वन क्षेत्रों के मंदिरों में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित सुरक्षा देने को कहा है। बता दें, 17 फरवरी को केरल के कोझिकोड में हाथियों ने मंदिर उत्सव में 3 की जान ली थी।