आंध्र प्रदेश: अनकापल्ली में एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 4 कर्मचारियों की मौत
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां के अच्युतपुरम सेज में एसेंसिया नाम की केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। हादसे में 4 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चला है, वहीं मौके पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौजूद है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
आंध्र प्रदेश की फैक्ट्री में विस्फोट
पहले भी हो चुका है इसी इलाके में हादसा
पिछले साल 2023 में भी अच्युतापुरम स्थित सहिती फार्मा कंपनी में विस्फोट हो गया था, जिसमें 7 लोग झुलसे थे। धमाका साल्वेंट रिकवरी प्लांट में साल्वेंट भरते समय हुआ था। हादसे के समय मौके पर 35 लोग मौजूद थे, लेकिन अधिकतर सुरक्षित रूप से बाहर निकल आए थे। पिछले महीने एनटीआर जिले में एक सीमेंट फैक्ट्री में धमाका हो गया था, जिसमें 16 कर्मचारी घायल हुए थे। फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हादा हुआ था।