आंध्र प्रदेश: पति ने सरेआम काटा पत्नी का सिर, फिर उसे लेकर गलियों में घूमा
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
राज्य के विजयवाड़ा में एक व्यक्ति ने बीच सड़क पर अपनी पत्नी का गला काट दिया और फिर उसके कटे हुए सिर को लेकर गलियों में घूमा।
पत्नी के कटे हुए सिर के साथ उसे घूमते हुए देखकर इलाके के लोग डर कर इधर-उधर भागने लगे।
बाद में व्यक्ति ने पत्नी के सिर को एक नहर में फेंक दिया और खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
घटनाक्रम
पहले गला काटा, फिर किया सिर धड़ से अलग
घटना विजयवाड़ा के सत्यनारायण पुरम पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाली श्रीनगर कॉलोनी की है।
पुलिस के अनुसार, प्रदीप सिंह नामक व्यक्ति ने अपने घर के पास बीच सड़क पर अपनी 23 वर्षीय पत्नी मणिक्रांति का चाकू से गला काट दिया।
इसके बाद उसने पत्नी के सिर को धड़ से अलग किया और एक हाथ में सिर और एक हाथ में चाकू लेकर तेजी से गलियों में चलने लगा।
उसने पत्नी के धड़ को वहीं छोड़ दिया।
आत्मसमर्पण
सिर नहर में फेंकने के बाद किया आत्मसमर्पण
कॉलोनी में लगे CCTV कैमरों में देखा जा सकता है कि सिर के साथ घूम रहे प्रदीप को देखकर लोग डर से इधर-उधर भाग रहे हैं। कई लोग उस पर चिल्लाए भी।
अंत में उसने पत्नी के सिर को पास की एक नहर में फेंक दिया और खुद पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
डिप्टी पुलिस कमिश्नर विजय राव ने बताया कि सिर की तलाश की जा रही है, जबकि धड़ को परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
जांच
पांच साल पहले हुआ था दोनों का प्रेम विवाह
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि प्रदीप ने पांच साल पहले मणिक्रांति के साथ प्रेम विवाह किया था।
इस दौरान उनके बीच लगातार झगड़े होते थे।
कुछ समय पहले मणिक्रांति ने प्रदीप के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर प्रदीप को गिरफ्तार किया गया था।
हाल ही में जमानत पर रिहा हुए प्रदीप ने मणिक्रांति से बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी।