अमूल ने दूध के दामों में की 3 रुपये की वृद्धि, जानें अब कितने में मिलेगा
गुजरात डेयरी कॉपरेटिव अमूल ने अपने पैकेट दूध के सभी वेरिएंट्स की कीमत तीन रुपये बढ़ा दी है। ये दाम शुक्रवार 3 फरवरी से बढाए गए हैं। अमूल ताजा दूध आधा लीटर 27 रुपये और एक लीटर 54 रुपये, अमूल गोल्ड दूध आधा लीटर 33 रुपये और एक लीटर 66 रुपये, अमूल गाय का दूध आधा लीटर 28 रुपये और एक लीटर 56 रुपये और भैंस का दूध आधा लीटर 35 और एक लीटर 70 रुपये में मिलेगा।
पिछले साल तीन बार बढ़ाई गई थीं कीमतें
अमूल ने पिछले साल 2022 में करीब तीन बार दूध की कीमतें बढ़ाई थीं। पहले मार्च में कीमत बढ़ाई गई थी। इसके बाद अगस्त में सभी वेरिएंट्स पर दो रुपये दाम बढ़ाए गए। फिर अक्टूबर में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की मदर डेयरी ने भी अपने ATM बूथ से मिलने वाले दूध को छोड़कर अन्य वेरिएंट के दाम बढ़ाए थे। उस समय अमूल ने दाम नहीं बढ़ाए थे।