Page Loader
अमृतसर: NRI को 2 बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली, गिड़गिड़ाते रहे पत्नी और बेटा
अमृतसर में NRI को घर में घुसकर मारी गोली

अमृतसर: NRI को 2 बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली, गिड़गिड़ाते रहे पत्नी और बेटा

Aug 24, 2024
03:39 pm

क्या है खबर?

पंजाब की राजधानी अमृतसर से शनिवार को एक चौकाने वाली वारदात घटी है। हाल ही में अमेरिका से लौटे एक अनिवासी भारतीय (NRI) सुखचैन सिंह को दो बदमाशों ने दबुर्जी इलाके में स्थित उसके घर में घुसकर 3 गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने सुखचैन को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है।

वारदात

हमलावरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

इंडिया टुडे के अनुसार, सुखचैन 20 दिन पहले ही अमेरिका से अपने गांव आए थे और उन्होंने गत दिनों डेढ़ करोड़ रुपये का मकान खरीदा था। दोपहर में बाइक सवार 2 बदमाश कार के पंजीकरण प्रमाण पत्र के बारे में पूछताछ करने के बहाने उनके घर में घुसे और सुखचैन को एक के बाद एक 3 गोली मार दी। इस दौरान उनकी मां, पत्नी और बेटा हमलावरों के सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन उन्होंने एक भी नहीं सुनी।

वीडियो

CCTV में नजर आया घटना का मंजर

CCTV में कैद हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे पीड़ित के परिवार के सदस्य हमलावरों से रुकने और गोली न चलाने के लिए विनती करते रहते हैं, लेकिन हमलावर उनकी एक भी नहीं सुनते और सिंह के सिर और गर्दन पर गोली मार मौके से फरार हो जाते हैं। इसके बाद में परिजन सुखचैन को अमृतसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराते हैं।

ट्विटर पोस्ट

अकाली दल प्रमुख ने वीडियो शेयर कर की घटना और सरकार की निंदा

बयान

निजी विवाद का परिणाम हो सकती है घटना- धालीवाल

पंजाब के NRI मामलों के मंत्री कुलदीप एस धालीवाल ने कहा, "हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यह मामला व्यक्तिगत था? इन दिनों NRI से व्यक्तिगत विवाद काफी आम हैं। कल भी मैंने लुधियाना में इसी तरह के एक मामले का समाधान किया था। NRI से मेरी अपील है कि ऐसे किसी भी व्यक्तिगत मुद्दे को मिल बैठकर और आपसी सहमति से सुलझाया जाना चाहिए।" इस मामले पर राज्य की राजनीति भी गरमा रही है।