जो बाइडन का नरेंद्र मोदी को तोहफा, अमेरिका ने चुराई गई प्राचीन वस्तुएं भारत को लौटाई
अमेरिका की 3 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति जो बाइडन ने 4,000 साल की 297 चोरी की गई मूर्तियों और वस्तुओं को लौटाने में मदद की है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से टेराकोटा, कांस्य और पत्थर के टुकड़ों सहित इन कलाकृतियों को प्रतीकात्मक रूप से सौंप दिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन को भारत की विरासत के लिए उनके गहरे सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी दी।
भारत को सौंपी गई वस्तुओं में क्या-क्या शामिल?
भारत को सौंपी गई वस्तुओं में मध्य भारत से 10-11वीं शताब्दी की अप्सरा की बलुआ पत्थर की मूर्ति शामिल है, जिसमें एक महिला की आकृति त्रिभंगा मुद्रा में है। इसके अलावा आसन पर ध्यान करते जैन तीर्थंकर की कांस्य मूर्ति, जो 15वीं-16वीं शताब्दी की है। दक्षिण भारत की भगवान गणेश की 4 भुजाओं वाली कांस्य प्रतिमा, जिसे 17वीं-18वीं शताब्दी के बीच बनाया गया। बलुआ पत्थर की खड़ी बुद्ध की मूर्ति, जो 15-16वीं शताब्दी में उत्तर भारत से आई है।