एक साथ जुड़ा है इन दो बहनों का सिर, इनका एक वोट होगा या दो, जानिए
सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के छह चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं। आख़िरी यानी सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा और लोकसभा चुनावों के परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएँगे। ऐसे में चुनाव आयोग ट्विटर पर सच्ची कहानियाँ दिखा रहा है। आज हम भी आपको दो बहनों की सच्ची कहानी बताने जा रहे हैं, जिनके सिर आपस में जुड़े हुए हैं। ऐसे में उनके दो वोट होंगे या एक, जानिए।
चुनाव के दौरान घटी कहानियों को ट्विटर पर पोस्ट कर रहा चुनाव आयोग
दरअसल, चुनाव आयोग उन कहानियों को अपने ट्विटर पर जगह दे रहा है, जो चुनाव के दौरान घटी हैं। 13 मई को चुनाव आयोग ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अगर दो व्यक्तियों के सिर जुड़े हैं, तो उनका एक वोट होगा या वे दो वोट डालेंगे। चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी भी दी और एक सच्ची कहानी बताई। यह कहानी बिहार के पटना के दिघा विधानसभा क्षेत्र की दो जुड़वा बहनों की है।
तस्वीर देखकर चुनाव आयोग हुआ हैरान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुड़वा बहन सबा और फ़राह के सिर आपस में जुड़े हुए हैं। ऐसे में उन्होंने कैसे मतदाता का फ़र्ज निभाया होगा, यह जानना बहुत ही दिलचस्प है। ख़बरों के अनुसार, सबा और फ़राह के सिर जन्म से ही आपस में जुड़े हुए हैं। मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए सबा और फ़राह दोनों ने फ़ॉर्म भरा। पहचान पत्र में उनकी तस्वीर देखकर चुनाव आयोग हैरान हो गया।
चुनाव आयोग ने हल कर दी पहेली
चुनाव आयोग समझ ही नहीं पा रहा था कि दोनों के साथ कैसे न्याय किया जाए। अगर सबा और फ़राह को दो मतदाता मानते हैं, तो ये बूथ में साथ जाएँगी और अगर एक मानते हैं, तो किसी एक की पहचान छिन जाएगी। सबा और फ़राह के शरीर तो दो हैं, लेकिन दिमाग एक ही है। ऐसे में चुनाव आयोग के सामने बड़ी पहेली थी कि ये दोनों वोट कैसे देंगी। आख़िरकार चुनाव आयोग ने पहेली को हल कर दिया।
आपस में राय लेकर सहमति से डालती हैं वोट
बता दें कि सबा और फ़राह, दोनों का नाम चुनाव आयोग ने एक ही वोटर कार्ड पर डाला। इससे दोनों की पहचान भी अलग-अलग हो गई, लेकिन उनका वोट एक हो गया। अब दोनों आपस में राय लेकर सहमति से एक वोट डालती हैं। सबा और फ़राह ने 18 अक्टूबर, 2015 को दिघा विधानसभा में एक वोट डाला था। सबा और फ़राह का कहना है, "हमने मतदान किया, क्योंकि हम अगली सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं।"