अमरनाथ यात्रा 29 जून से होगी शुरू, तीर्थयात्रियों के लिए मौके पर पंजीकरण
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा की तीर्थयात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया है। इस बार 1,600 श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा के दर्शन करने को मिलेगा। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा के लिए प्रशासन की ओर से मौके पर पंजीकरण शुरू किया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच 1,600 तीर्थयात्री भगवती नगर आधार शिविर और महिलाओं सहित 800 से अधिक साधु राम मंदिर और गीता भवन पहुंचे हैं।
29 जून को शुरू होगी यात्रा
रिपोर्ट के मुताबिक, 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को 2 मार्गों से शुरू होगी, जिसमें अनंतनाग में 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल में 14 किलोमीटर लंबा छोटा लेकिन खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं का पहला जत्था शुक्रवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर और राम मंदिर से घाटी के लिए रवाना होगा।
कहां हो रहा पंजीकरण?
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के शालीमार इलाके में अपंजीकृत श्रद्धालुओं के लिए मौके पर ही पंजीकरण का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा पुरानी मंडी स्थित राम मंदिर परिसर में साधुओं के पंजीकरण विशेष शिविर लगा है। महाजन हॉल पंजीकरण केंद्र की प्रभारी और उपमंडल मजिस्ट्रेट सीमा परिहार ने बताया कि जम्मू में पंजीकरण केन्द्रों के लिए कोटा निर्धारित है। अब तक उनके केंद्र ने दिन के लिए कुल 600 कोटे में 358 अपंजीकृत तीर्थयात्रियों को पंजीकृत किया है।