अमरनाथ यात्रा शुरू हुई, बालटाल कैंप से रवाना हुआ 4,603 श्रद्धालुओं का पहला जत्था
जम्मू-कश्मीर में हर साल आयोजित होने वाली अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह साढ़े 3 बजे 4,603 श्रद्धालुओं का पहला जत्था बालटाल कैंप से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना किया। इस दौरान श्रद्धालुओं के चेहरों पर भोले नाथ के दर्शन करने की खुशी साफ नजर आई और उन्होंने 'बम-बम भोले' के नारों के साथ इसका आगाज किया।
साढ़े 3 लाख से अधिक श्रद्धालु करा चुके हैं पंजीकरण
बता दें, अमरनाथ यात्रा के लिए हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर पहुंचते हैं। अमरनाथ श्राइन बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक इस यात्रा के लिए साढ़े 3 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। इसी तरह बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। इसके लिए जम्मू के शालीमार इलाके में आम लोगों और पुरानी मंडी में साधुओं के पंजीकरण शिविर लगाया है।
19 अगस्त तक चलेगी यात्रा
बता दें कि शनिवार को अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदेरबल में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से 52 दिनों तक चलने वाली यह तीर्थयात्रा शुरू हुई है। यह 19 अगस्त तक चलेगी। इस पवित्र गुफा तक पहुंचने के दोनों रास्तों पर 125 सामुदायिक लंगर स्थापित किए गए हैं और श्रद्धालुओं की मदद करने के लिए 6,000 से अधिक स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।