CBI विवादः आलोक वर्मा का नौकरी से इस्तीफा, राकेश अस्थाना को भी कोर्ट से झटका
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद आज आलोक वर्मा ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने वर्मा को CBI निदेशक के पद से हटाते हुए उनको अग्निशमन विभाग, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड्स का निदेशक नियुक्त किया था। लेकिन आज वर्मा ने पद संभालने से इनकार कर दिया। CBI निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद वर्मा ने कहा कि वह निर्दोष हैं।
CBI विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए जांच जारी रखने के आदेश
दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को बड़ा झटका देते हुए उनके खिलाफ जांच जारी रखने का आदेश दिया है। अस्थाना के खिलाफ आलोक वर्मा ने ही जांच का आदेश जारी किया था। हाईकोर्ट ने अस्थाना की FIR रद्द करने की याचिका को खारिज करते हुए CBI को 10 हफ्ते में जांच पूरी करने का आदेश दिया। अस्थाना पर आरोप है कि उन्होंने हैदराबाद के कारोबारी सतीश बाबू सना से लगभग तीन करोड़ रूपए रिश्वत ली थी।
CBI विवाद बना राजनीति का केंद्र
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आलोक वर्मा की CBI निदेशक के पद पर बहाली के बाद से ही यह मुद्दा देश की राजनीति का केन्द्र बना हुआ है। केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) रिपोर्ट में लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के कारण प्रधानमंत्री मोदी, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ए.के. सीकरी और नेता विपक्ष मल्लिकार्गुन खड़गे की तीन सदस्यीय चयन समिति ने वर्मा को CBI निदेशक के पद से हटा दिया था। खड़गे वर्मा को हटाए जाने के विरोध में थे।
राहुल बोले, मोदी को नहीं आ रही नींद
मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर निशाने साधते हुए कहा, 'मोदी जी के दिमाग में डर घर कर चुका है। वो अब सो भी नहीं सकते हैं। उन्होंने इंडियन एयरफोर्स के 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी को दे दिए। सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को लगातार दो बार बर्खास्त करने से साफ है कि वह अब अपने ही झूठ में फंस चुके हैं, सत्यमेव जयते।' राहुल आलोक वर्मा के मामले को राफेल सौदे से जोड़ते रहे हैं।
राहुल ने कहा, सत्यमेव जयते
CVC रिपोर्ट में वर्मा पर लगे हैं गंभीर आरोप
बता दें कि CVC ने अपनी जांच में आलोक वर्मा पर बेहद तीखी टिप्पणियां की हैं। CVC ने वर्मा पर मांस कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े मामले में सतीश बाबू सना से 2 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोपों को गंभीर पाया है। रिपोर्ट में वर्मा पर लालू यादव से जुड़े एक मामले में उनके ठिकानों पर तलाशी नहीं करने का निर्देश जारी करने का आरोप भी है। CVC ने तुरंत वर्मा के खिलाफ जांच की मांग की है।