#DailyReport: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 4,000 मामले, 100 की मौत
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 82,000 के करीब पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 3,967 नए मामले सामने आए और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 81,970 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 100 लोगों की वायरस की वजह से जान गई और कुल मौतों की संख्या 2,649 हो गई है। लगातार तीसरे दिन 100 या इससे अधिक लोगों की मौत हुई है।
इन चार राज्यों में सामने आए सबसे अधिक मामले
अगर राज्यों के आंकड़े देखें तो एक बार फिर से महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली ज्यादातर नए मामलों के लिए जिम्मेदार रहे। महाराष्ट्र में 1,602 नए मामले सामने आए और ये लगातार नौवां ऐसा दिन था जब राज्य में 1,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 472 नए मामले सामने आए। तमिलनाडु में 447 और गुजरात में 324 नए मामले सामने आए।
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 1,685 मरीज
नए मामलों के साथ-साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटे में देश में 1,685 मरीज ठीक हुए। अब तक 27,920 मरीज ठीक हो चुके हैं जो कुल मामलों के 34.06 प्रतिशत हैं।
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य, तमिलनाडु दूसरे नंबर पर
देश के सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 27,524 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। ये देश के कुल आंकड़ों के एक तिहाई के बराबर है। राज्य में 1,019 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और यहां 66 मौत समेत 9,674 लोगों को संक्रमित पाया गया है। गुजरात में 9,591 और दिल्ली में 8,470 मामले हैं।
अब तक किए गए 20 लाख से अधिक टेस्ट
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ-साथ टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ी है और पिछले 12 दिन में ये दोगुनी हो चुकी है। गुरुवार तक 20 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं और रोजाना एक लाख टेस्ट करने की क्षमता को भी पार किया जा चुका है। अभी भारत प्रति 10 लाख आबादी पर 1,540 टेस्ट कर रहा है जो मार्च के अंत में प्रति 10 लाख 94.5 लोगों की टेस्टिंग से काफी अधिक है।
लगभग 14 दिन में दोगुने हो रहे मामले- हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के मामले दोगुने होने की दर में भी सुधार हुआ है और 14 दिन पहले जहां 11.1 दिन में मामले दोगुने हो रहे थे, वहीं अब ये आंकड़ा 13.9 है। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है जो अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। मौजूदा सक्रिया मामलों में से केवल तीन प्रतिशत ICU में हैं जिनमें से 0.39 प्रतिशत वेंटीलेंटर्स और 2.7 प्रतिशत ऑक्सीजन पर हैं।
टेस्टिंग रेट में अन्य देशों से काफी पीछे भारत
अन्य देशों से भारत की तुलना करें तो वह काफी पीछे नजर आता है। अमेरिका में प्रति 10 लाख लोगों पर 31,080 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। स्पेन में ये आंकड़ा 52,781, रूस में 42,403, ब्रिटेन में 32,691 और इटली में 45,246 है।
लॉकडाउन में ढील के बाद मामले बढ़ने की आशंका
बता दें कि मंगलवार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि 17 मई को लॉकडाउन को तीसरा चरण खत्म होने के बाद 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि ये चरण पिछले सभी चरणों से अलग होगा और संकेत दिए कि इसमें बड़ी छूटें दी जा सकती हैं। लॉकडाउन में इस बड़ी ढील के बाद कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।