गणतंत्र दिवस पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाहर धार्मिक नारे लगाने पर छात्र निलंबित
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाने पर BA प्रथम वर्ष के एक छात्र को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी छात्र वहीदुज्जमां मालदा के बोमपाल गांव का निवासी है और AMU में छात्रावास में रहता है। विश्वविद्यालय ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। नारे से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
मंत्री ने कहा- पाकिस्तान भेज देना चाहिए
AMU के प्रॉक्टर वसीम अली का कहना है कि छात्र से संपर्क करने के कोशिश की गई, लेकिन उसका फोन बंद था। उसे निलंबित कर जांच समिति गठित की गई है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि इस तरह की चीजों से दूर रहें। वहीं श्रम और सेवायोजन मंत्री रघुराज सिंह ने मामले पर कहा, "ऐसे नारे लगाने वाले आतंकवादियों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए। अगर पैसा नहीं है तो वह मैं दे दूंगा।"