
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बीच DU के छात्रों का आरोप- कमरे में नजरबंद किया गया
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के शताब्दी समारोह के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बीच छात्र नेताओं ने उन्हें होटल में नजरबंद करने का आरोप लगाया है। उनके कमरे के बाहर पुलिस तैनात रही।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की छात्र इकाई अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) ने ट्वीट किया कि शुक्रवार को उसके कार्यकर्ताओं को कमरे के अंदर हिरासत में रखा गया और जब तक प्रधानमंत्री मोदी DU में मौजूद रहे, तब तक उन्हें बाहर आने नहीं दिया गया।
नजरबंद
दिल्ली पुलिस ने आरोपों को नकारा
AISA के दिल्ली अध्यक्ष अभिज्ञान ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर कहा, "प्रधानमंत्री के दौरे का हवाला देते हुए छात्रों को फ्लैट में हिरासत में रखा गया है और परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी गई है। हमें कोई वारंट या आदेश नहीं दिखाया गया है।"
अभिज्ञान ने फ्लैट के बाहर पुलिस की वर्दी में बैठे लोगों की दो तस्वीरें भी साझा कीं।
छात्र नेताओं के आरोपों को दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने नकारा है।
ट्विटर पोस्ट
AISA दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष ने ट्विटर पर अपनी बात कही
प्रधानमंत्री @narendramodi #दिल्ली_विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा का हवाला देकर विद्यार्थियों, कार्यकर्ताओं को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया गया है।
— AISA (@AISA_tweets) June 30, 2023
Comrade Abhigyan speaks from detention at his flat.#ModiInDU pic.twitter.com/BJ2cwxySB3