Page Loader
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों को 50 हजार टिकट फ्री देगी एयर एशिया

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों को 50 हजार टिकट फ्री देगी एयर एशिया

Jun 02, 2020
02:18 pm

क्या है खबर?

एयर एशिया इंडिया ने कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे डॉक्टरों के लिए खास पहल शुरू की है। कंपनी ने इसे 'एयर एशिया रेडपास' नाम दिया है। इसके तहत एयरलाइन घरेलू उड़ानों में डॉक्टरों को 50,000 टिकटें फ्री देगी। अपनी जान दांव पर लगाकर महामारी के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए एयर एशिया ने यह पहल शुरू की है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

एयर एशिया रेडपास

12 जून तक आवेदन कर सकेंगे डॉक्टर

इस पहल के तहत डॉक्टर 1 जून से 30 सितंबर तक उड़ान ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें पहचान पत्र के साथ संपर्क नंबर और उस क्षेत्र की जानकारी देनी होगी, जहां वो यात्रा करना चाहते हैं। यह जानकारी उन्हें 12 जून तक देनी होगी। फ्री टिकटों के साथ-साथ डॉक्टरों को बोर्डिंग में भी प्राथमिकता दी जाएगी। एक बार एयर एशिया की तरफ से फ्री टिकट या रेडपास जारी होने के बाद यह एक तरफ की यात्रा के लिए वैध होगा।

जानकारी

पूरी तरह फ्री नहीं होगी यात्रा

हालांकि, डॉक्टरों के लिए यह यात्रा पूरी तरह फ्री नहीं होगी। एयरलाइन ने डॉक्टरों के लिए मूल किराया माफ किया है। उन्हें एयरपोर्ट फीस, चार्जेज और अन्य कर का भुगतान करना होगा।

बयान

देश में 25 मई से संचालित हो रही हैं घरेलू उड़ानें

एयर एशिया इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा, ''हमारे डॉक्टर्स के प्रति सम्मान के प्रतीक के रूप में और पिछले कुछ महीनों में उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए एयरएशिया इंडिया अपनी तरफ से आभार जता रही है। यह देश को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए उनकी ओर से की जा रही अथक कोशिशों के लिए भी है।'' गौरतलब है कि देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू हो चुकी हैं।

सम्मान

डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार प्रकट कर रहा पूरा देश

केवल एयर एशिया इंडिया ही नहीं बल्कि पूरा देश इस संकट की घड़ी में अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त कर रहा है। इससे पहले जनता कर्फ्यू के दिन प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर देश वासियों ने ताली, थाली, शंख और आदि बजाकर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति कृतज्ञता जताई थी। इसके बाद लॉकडाउन 1.0 में 5 अप्रैल को लोगों ने दीये, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर इन योद्धाओं के साथ एकजुटता दिखाई थी।

सम्मान

वायुसेना ने प्रकट किया था आभार

बीते महीने भारतीय सेना के तीनों अंगों ने अपने-अपने तरीके से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया था। वायुसेना ने श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और असम के डिब्रूगढ़ से गुजरात के कच्छ तक फ्लाईपास्ट किया और दिल्ली, मुंबई, पंचकूला समेत कई शहरों में कोरोना वायरस अस्पतालों के ऊपर पुष्प वर्षा की। वहीं थल सेना ने बैंड के जरिये और नौसेना ने अपने पोतों को खास रोशनी कर कोरोना योद्धाओं का आभार जताया था।