Page Loader
कर्नाटक के राज्यपाल को छोड़कर उड़ गया एयर एशिया का विमान, शिकायत के बाद जांच शुरू
कर्नाटक के राज्यपाल को छोड़कर उड़ गया एयर एशिया का विमान (तस्वीर: विकिमीडिया)

कर्नाटक के राज्यपाल को छोड़कर उड़ गया एयर एशिया का विमान, शिकायत के बाद जांच शुरू

लेखन गजेंद्र
Jul 28, 2023
02:08 pm

क्या है खबर?

एयर एशिया की बेंगलुरू से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को लिए बिना ही उड़ गई और राज्यपाल हवाई अड्डे के लाउंज में इंतजार करते रह गए। जानकारी के मुताबिक, गहलोत अपना सामान चेक करा चुके थे, लेकिन उनके बोर्डिंग गेट तक पहुंचने से पहले विमान हैदराबाद के लिए रवाना हो गया। राज्यपाल की टीम ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

लापरवाही

दीक्षांत समारोह में भाग लेने रायचूर जा रहे थे राज्यपाल

जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल गहलोत को गुरुवार को बेंगलुरू हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से हैदराबाद के लिए उड़ान भरनी थी। वहां से उनको एक दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से रायचूर जाना था। एयर एशिया ने एक बयान में कहा, "हमें इस घटना पर गहरा अफसोस है। जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। एयरलाइन की वरिष्ठ नेतृत्व टीम चिंताओं को दूर करने के लिए राज्यपाल कार्यालय के संपर्क में है।"