
दिल्ली के PWD मुख्यालय पर किया गया हवाई हमले के सायरन का परीक्षण
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच शुक्रवार दोपहर नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को परखने के लिए हवाई हमले के सायरन का परीक्षण किया गया।
इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ वॉलंटियर्स भी मौजूद रहे।
इसके साथ ही अब दिल्ली में मौजूद सभी ऊंची इमारतों पर भी हवाई हमले के सायरन लगाए जाएंगे। इससे आपात स्थिति के समय लोगों को सायरन बजाकर सावचेज किया जा सकेगा।
परीक्षण
दोपहर 3 बजे किया गया था परीक्षण
दिल्ली के ITO में स्थित बहुमंजिला PWD इमारत पर लगे हवाई हमले के सायरन को दोपहर 3 बजे चलाकर परीक्षण किया गया। परीक्षण 15-20 मिनट तक चला। इस दौरान लोगों से शांति बनाए रखने और न घबराने की अपील की गई।
इस दौरान दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, "आज से दिल्ली में सायरन लगाने का काम शुरू हुआ है। अब सभी ऊंची इमारतों पर सायरन लगाए जाएंगे। इनकी रेंज 8 किलोमीटर के क्षेत्र की है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें हवाई हमले के सायरन के परीक्षण का वीडियो
#WATCH दिल्ली: नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने पीडब्ल्यूडी मुख्यालय, आईटीओ में सायरन का परीक्षण किया। इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/GokKcSy953
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
योजना
दिल्ली में लगाए जाएंगे 40-50 और सायरन- वर्मा
मंत्री वर्मा ने कहा, "दिल्ली में आज रात से ही 40-50 और सायरन अन्य ऊंची इमारतों पर भी लगा दिए जाएंगे। किसी भी आपातकाल की स्थिति में हम इन्हें चलाकर लोगों को सतर्क कर सकेंगे। एक ही कमांड सेंटर से हम इनका संचालन कर सकते हैं।"
बता दें कि पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच हवाई हमलों का सायरन आवश्यक हो गया है। ऐसे में देशभर के सभी बड़े शहरों में इसकी तैयारियां की जा रही है।
सुरक्षा
इन जगहों पर मजबूत की गई है सुरक्षा
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी इमारतों, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जल उपचार संयंत्र, अदालतों और विदेशी दूतावासों सहित सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं।
पुलिस ने बाजारों, रेलवे स्टेशनों, मॉल, पार्कों और मेट्रो स्टेशनों सहित अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ा दी है।
लोगों से किसी भी संदिग्ध वस्तु को नहीं छूने और पुलिस को सूचना देने को कहा गया है।