एयर इंडिया के विशेष चार्टर विमान से 205 लोगों को दिल्ली लाया गया
बांग्लादेश में हिंसा के बीच एयर इंडिया का विशेष चार्टर विमान मंगलवार रात को ढाका हवाई अड्डे से उड़ान भरने में सफल रहा और बुधवार सुबह दिल्ली पहुंच गया। विमान से 205 लोगों को लाया गया है, जिसमें 6 शिशु शामिल हैं। एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि ढाका हवाई अड्डे पर बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के बावजूद विमान ने उड़ान भरी। चार्टर्ड विमान को ए321 नियो विमान से संचालित किया गया था।
ढाका के लिए आज से शुरू होंगी उड़ानें
बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों के हिंसक माहौल के बाद एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा ढाका के लिए अपनी उड़ानें बुधवार से शुरू करेंगी। विमानों से बांग्लादेश में फंसे लोगों को भारत लाया जाएगा। एयर इंडिया बुधवार को दिल्ली से अपनी निर्धारित 2 उड़ानें शुरू करेगी। इससे पहले मंगलवार को एयरलाइन ने अपनी सुबह की उड़ानें रद्द कर दी थी। इंडिगो और विस्तारा भी ढाका के लिए मंगलवार की उड़ानें रद्द करने के बाद बुधवार से उड़ान भरेंगी।
अभी क्या है बांग्लादेश का माहौल?
बांग्लादेश में हिंसा के बीच पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ देश छोड़ दिया है। वह अभी भारत में हैं और शरण के लिए सुरक्षित देश जाने की कोशिश में हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश में राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के प्रेस सचिव जॉयनल आबेदीन ने नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की नई भूमिका के बारे में घोषणा की है। मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश में बनने वाली अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगे।