Page Loader
पी-गेट: एयर इंडिया ने मानी गलती, कहा- रिपोर्टिंग में गैप हुआ
एयर इंडिया ने पी-गेट मामले में DGCA की कार्रवाई के बाद अपनी गलती मानी (तस्वीर: विकिमीडिया)

पी-गेट: एयर इंडिया ने मानी गलती, कहा- रिपोर्टिंग में गैप हुआ

लेखन गजेंद्र
Jan 20, 2023
08:06 pm

क्या है खबर?

फ्लाइट में पेशाब करने के मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को एयर इंडिया ने अपनी रिपोर्टिंग में खामियों को स्वीकार किया है। एयरलाइन ने कहा, "हम DGCA के आदेश को पढ़ रहे हैं। हम अपनी खामियों को स्वीकार करते हैं और इन्हें दूर करने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं। हम बेकाबू यात्रियों से जुड़ी घटनाओं से निपटने की नीतियों और अपने कर्मचारियों की जागरूकता को भी मजबूत कर रहे हैं।"

कार्रवाई

DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया है 30 लाख रुपये का जुर्माना

DGCA ने नियमों के उल्लंघन के लिए कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही फ्लाइट के पायलट इन कमांड के लाइसेंस को ड्यूटी का निर्वहन न करने के लिए तीन महीने के लिए निलंबित किया गया है। एयर इंडिया की निदेशक-इन-फ्लाइट सेवाओं पर भी तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में 26 नवंबर को हुई घटना में आरोपी पर एयर इंडिया ने चार महीने का प्रतिबंध लगाया है।