एयर इंडिया की उड़ान में यात्री को खाने में मिला धारदार ब्लेड
क्या है खबर?
एयर इंडिया की सेवा को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जाते समय उड़ान में एक यात्री को खाने में धारदार ब्लेड मिला। खाना एयर इंडिया में परोसा गया था।
पत्रकार मैथर्स पॉल ने घटना को एक्स पर तस्वीरों के साथ साझा किया।
उन्होंने लिखा, 'एयर इंडिया का खाना चाकू की तरह काट सकता है। भुने हुए शकरकंद और अंजीर चाट में एक धातु का टुकड़ा छिपा हुआ था जो ब्लेड जैसा दिख रहा था।'
आरोप
एयर इंडिया से नहीं मिली कोई मदद
पॉल ने आगे लिखा, 'मुझे इसका अहसास कुछ सेकंड तक खाने को चबाने के बाद ही हुआ। शुक्र है कि कोई नुकसान नहीं हुआ। बेशक, इसका दोष पूरी तरह से एयर इंडिया की खानपान सेवा पर है, लेकिन इस घटना से एयर इंडिया से कोई मदद नहीं मिली। अगर धातु का टुकड़ा किसी बच्चे को परोसे गए खाने में होता तो क्या होता? पहली तस्वीर में वह धातु का टुकड़ा दिखाया गया है जिसे मैंने उगला है।'
जवाब
एयर इंडिया ने बिजनेस क्लास टिकट की पेशकश की
NDTV के मुताबिक, घटना के बाद एयर इंडिया ने यात्री को बिजनेस क्लास टिकट की पेशकश की, जो एक साल तक किसी भी एयर इंडिया उड़ान पर मान्य है।
पॉल ने कथित तौर पर इस पेशकश को अस्वीकार कर दिया और इसे रिश्वत बताया। एयर लाइन ने मामले में बताया कि खाने में आया धातु उसके खान-पान विक्रेता द्वारा सब्जी काटने वाली मशीन का हिस्सा था।
एयर लाइन ने जांच के बाद यह दावा किया।