Page Loader
लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने की चालक दल के साथ मारपीट
लंदन जा रही फ्लाइट में यात्री ने चालक दल के साथ मारपीट की (तस्वीर: unsplash)

लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने की चालक दल के साथ मारपीट

लेखन गजेंद्र
Apr 10, 2023
11:40 am

क्या है खबर?

सोमवार को लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया का AI 111 विमान एक यात्री के व्यवहार से तंग आकर दोबारा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लौट आया और यात्री को उतार दिया। यात्री पर आरोप है कि उसने विमान में चालक दल के सदस्यों से मारपीट की और एक महिला कर्मचारी के बाल पकड़कर खींचे। विमान में 225 यात्री सवार थे। घटना विमान के उड़ान भरने के 15 मिनट बाद हुई।

घटना

यात्री को हिरासत में लिया गया

एयरलाइन की ओर से जानकारी दी गई कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि महिला कर्मचारी को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। एयरलाइन ने कहा, "यात्री को पहले मौखिक और उसके बाद लिखित चेतावनी दी गई, लेकिन आरोपी के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। वह शांत नहीं था। उसने महिला कर्मचारी पर हमला कर दिया। इसके बाद विमान को वापस दिल्ली में उतारना पड़ा।'