तमिलनाडु: एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी के बाद आपातकालीन लैंडिंग, 140 यात्री थे सवार
तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। इस विमान में 141 यात्री सवार थे और ये 2 घंटे से त्रिची हवाई अड्डे के ऊपर चक्कर लगा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आने की बात कही जा रही है। इसके बाद पायलट के अनुरोध पर हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित कर दिया गया था।
विमान का लैंडिंग गियर हुआ था खराब- रिपोर्ट
एयर इंडिया एक्सप्रेस का ये विमान (AXB 613)त्रिची से शारजाह जा रहा था। इसमें 141 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। शाम 5:40 पर विमान ने त्रिची हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। इसके थोड़ी देर बाद ही लैंडिग गियर से जुड़े हाइड्रोलिक सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद विमान वापस हवाई अड्डे की ओर लौटा और करीब 2 घंटे आसमान में चक्कर काटता रहा।
विमान की बैली लैंडिंग करवाने की थी तैयारी
बताया जा रहा है कि हाइड्रोलिक सिस्टम के काम नहीं करने पर विमान की बैली लैंडिंग करवाने की तैयारी की जा रही थी। ये एक आपातकालीन लैंडिंग प्रक्रिया है, जिसमें विमान को लैंडिंग गियर को पूरी तरह या आंशिक रूप से खोले बिना ही लैंड करवाया जाता है। इस स्थिति में दुर्घटना का खतरा रहता है। ऐसे में हवाई अड्डे पर 20 से ज्यादा एंबुलेंस, दमकल तैनात की गई थी। हालांकि, बाद में विमान की समान्य लैंडिंग करा दी गई।