ईरान-इजरायल संघर्ष: एयर इंडिया ने तेल अवीव जाने वाली उड़ानें 30 अप्रैल तक रद्द कीं
ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ने के बाद एयर इंडिया ने तेल अवीव की सभी उड़ानों को 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइंस ने तेल अवीव से आने और जाने की सभी उड़ानों को रद्द किया है। एयर इंडिया ने यह जानकारी एक्स पर दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मध्य पूर्व देश में उभरती स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से हमारी उड़ानें 30 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी।'
टिकट रद्द करने पर मिलेगी राहत
एयरलाइंस ने लिखा, 'हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिन्होंने इस अवधि के दौरान तेल अवीव से यात्रा के लिए बुकिंग की पुष्टि की है, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट दी गई है। एयर इंडिया हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। अधिक जानकारी के लिए 011-69329333 या 011-69329999 पर कॉल करें या वेबसाइट पर जा सकते हैं।'
क्या है ईरान और इजरायल के बीच तनाव?
इजरायली सेना ने 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था, जिसमें ईरान के 7 वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे गए थे। इसके बदला लेने के लिए 14 अप्रैल को ईरान ने इजरायल पर सीधा हमला किया और 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन दागे गए, जिनमें से ज्यादातर को इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। अब इजरायल ने जवाबी कार्रवाई कर ईरान पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं।