करे कोई, भरे कोई! 'कुनाल कामरा' नाम के व्यक्ति की एयर इंडिया ने रद्द की टिकट
क्या है खबर?
क्या कभी आपका नाम आपके लिए मुसीबत का कारण बना है और वो भी किसी अन्य व्यक्ति की हरकत की वजह से?
आपका जवाब शायद ना में हो, लेकिन अमेरिका के बॉस्टन के रहने वाले एक व्यक्ति के लिए ऐसा नहीं है।
अपने परिवार से मिलने भारत आए इस व्यक्ति की टिकट एयर इंडिया ने सिर्फ इसलिए रद्द कर दी क्योंकि उसका नाम 'कुनाल कामरा' है।
इस नाम के पीछे की पूरी कहानी क्या है, आइए आपको बताते हैं।
पृष्ठभूमि
हाल ही में विवादों में थे दूसरे कुनाल कामरा
दरअसल, कुनाल कामरा भारत के एक स्टैंड अप कॉमेडियन हैं।
हाल ही में उन पर इंडिगो की मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट में टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा था।
कामरा ने घटना का एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें वो गोस्वामी से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।
मामले में कार्रवाई करते हुए इंडिगो ने कामरा के उनकी एयरलाइंस से उड़ान भरने पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया।
जानकारी
केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के बाद तीन अन्य एयरलाइंस ने भी लगाया प्रतिबंध
इंडिगो की कार्रवाई के बाद केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अन्य एयरलाइंस को भी कामरा पर कार्रवाई करने की सलाह दी, जिसके बाद एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गो एयर ने भी कामरा के उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया।
एक समान नाम
भारत परिवार से मिलने आए कुनाल की टिकट रद्द
इस बीच कुनाल कामरा तो विस्तारा की फ्लाइट से सफर करने में सफल रहे, लेकिन एक दूसरे कुनाल कामरा को उन पर लगे प्रतिबंध के कारण मुसीबतों का सामना करना पड़ गया।
दरअसल, अपने परिवार से मिलने बॉस्टन से भारत आए इस कुनाल कामरा ने एयर इंडिया से 3 फरवरी की जयपुर से मुंबई की टिकट बुक की थी। लेकिन जब वो चेक-इन काउटंर पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी टिकट को रद्द कर दिया गया है।
बयान
कुनाल ने कहा- मुझे नहीं पता क्यों ब्लैकलिस्ट किया गया
'इंडिया टुडे' से बातचीत करते हुए कुनाल (बॉस्टन वाले) ने बताया, "मुझे बताया गया कि मेरा PNR रद्द हो गया है और जब मैंने पूछा क्यों तो उन्होंने कहा कि मेरा नाम ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। मैं समझ सकता हूं ऐसा क्यों किया गया, लेकिन मैं ये नहीं समझ सकता कि विशेष रूप से मुझे क्यों ब्लैकलिस्ट किया गया। मैं जानता हूं कि दूसरे कुनाल कामरा पर क्यों प्रतिबंध लगाया गया है।"
लापरवाही
कुनाल को पहले से नहीं दी गई टिकट रद्द होने की जानकारी
कुनाल ने कहा कि फ्लाइट से पहले उन्हें टिकट रद्द होने की जानकारी नहीं दी गई थी और उन्हें इसका उचित स्पष्टीकरण नहीं मिला है।
उन्होंने कहा, "एकमात्र कारण जिसकी वजह से मेरा टिकट रद्द किया गया, वो ये है कि मेरा नाम बिल्कुल दूसरे व्यक्ति जैसा है। इसके साथ समस्या ये है कि अगर आप केवल नाम के आधार पर मेरी टिकट रद्द करोगे तो ये स्वीकार्य नहीं है क्योंकि कई लोगों के एक जैसे नाम हो सकते हैं।"
पहचान
खुद को साबित करने के लिए कुनाल को पड़ी दो पहचान पत्रों की जरूरत
कुनाल ने कहा कि एयर इंडिया के स्थानीय कर्मचारियों ने उनकी काफी मदद की, लेकिन ये एक अप्रिय अनुभव था।
उन्होंने कहा, "सौभाग्य से फ्लाइट से पहले मेरे पास बहुत समय था, इसलिए सब कुछ सुलझ गया। उन्होंने मुझे दूसरी टिकट दी। लेकिन मेरे लिए जो सबसे कष्टदायी था वो ये कि खुद को साबित करने का जिम्मा मेरा था।"
कुनाल ने बताया कि ये साबित करने के लिए वो दूसरे व्यक्ति हैं, उन्हें दो पहचान पत्रों की जरूरत पड़ी।