
अहमदाबाद विमान हादसा: प्रारंभिक रिपोर्ट पर एयर इंडिया के CEO बोले- कोई यांत्रिक समस्या नहीं मिली
क्या है खबर?
एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन ने 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान संख्या AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के 5 सदस्यीय दल की प्रारंभिक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि विमान या इंजन में कोई यांत्रिक या रखरखाव संबंधी समस्या नहीं थी। ऐसे में लोगों को किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले अंतिम रिपोर्ट के आने का इंतजार करना चाहिए।
प्रतिक्रिया
एयर इंडिया के CEO विल्सन ने क्या कहा?
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, CEO विल्सन ने अपने कर्मचारियों को संबोधित एक पत्र में लिखा, 'प्रारंभिक रिपोर्ट से हमें, दुनिया के साथ, इस बारे में अतिरिक्त विवरण मिलने लगे कि क्या हुआ था। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इससे न केवल अधिक स्पष्टता मिली बल्कि अतिरिक्त प्रश्न भी उठे।' उन्होंने आगे लिखा, 'AAIB की ओर से जारी इस प्रारंभिक रिपोर्ट ने मीडिया में अटकलों का एक नया दौर भी शुरू कर दिया है।'
स्पष्ट
कोई यांत्रिक या रखरखाव संबंधी समस्या नहीं मिली- विल्सन
CEO विल्सन ने लिखा, 'मेरा सुझाव है कि हम इस बात पर ध्यान दें कि प्रारंभिक रिपोर्ट में विमान या इंजन में कोई यांत्रिक या रखरखाव संबंधी समस्या नहीं पाई गई थी। सभी अनिवार्य रखरखाव कार्य पूरे कर लिए गए थे। ईंधन की गुणवत्ता में कोई समस्या नहीं थी और टेक-ऑफ रोल में कोई असामान्यता नहीं थी।' उन्होंने लिखा, 'पायलटों ने अनिवार्य उड़ान-पूर्व परीक्षण पास कर लिया था और उनकी चिकित्सा स्थिति से संबंधित कोई अवलोकन नहीं किया था।'
अपील
विल्सन ने लोगों से क्या की अपील?
CEO विल्सन ने लिखा, 'प्रारंभिक रिपोर्ट में न तो कोई कारण बताया गया है और न ही कोई सिफारिश की गई है। ऐसे में मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि वे समय से पहले कोई निष्कर्ष निकालने से बचें क्योंकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है।' उन्होंने आगे लिखा, 'हम जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके पास एक गहन और व्यापक जाँच करने के लिए आवश्यक सभी चीजें मौजूद हों।'
संचालन
संचालन के लिए उपयुक्त मिला है बोइंग 787 विमान- CEO
CEO विल्सन ने मेल में लिखा, 'अत्यधिक सावधानी बरतते हुए एयरलाइंस के बेड़े में शामिल हर बोइंग 787 विमान की दुर्घटना के कुछ दिनों के भीतर गहन जांच की गई और उसे संचालन के लिए उपयुक्त पाया गया है। ऐसे में फिलहाल उसे संचालन से रोकना उचित कदम नहीं होगा।' बता दें कि AAIB जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में बोइंग 787-8 या GE GNX-1B इंजन संचालकों के खिलाफ तत्काल कोई कार्रवाई करने की सिफारिश नहीं की है।
रिपोर्ट
AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में क्या कहा गया है?
AAIB जांच दल द्वारा 12 जुलाई को जारी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया विमान के दोनों इंजन में ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई थी और संभवत: इसी वजह से ये हादसा हुआ है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इंजन के ईंधन नियंत्रण स्विच बंद थे, जिसके कुछ ही सेकंड बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जांच में विमान में कोई भी तकनीकी या रखरखाव संबंधी कोई भी समस्या नहीं मिली है।
हादसा
हादसे में मारे गए थे 275 लोग
12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 बीजे मेडिकल कॉलेज से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 230 यात्री, 2 पायलट और 10 चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी। केवल एक यात्री बचा था। विमान के अलावा मेडिकल कॉलेज के छात्रावास और आसपास भी 30 लोगों की जान गई थी। हादसे की जांच चल रही है।