LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसा: पुलिस आयुक्त जीएस मलिक बोले- किसी के बचने की संभावना कम
अहमदाबाद पुलिस आयुक्त ने कहा कि किसी के बचने की संभावना नहीं

अहमदाबाद विमान हादसा: पुलिस आयुक्त जीएस मलिक बोले- किसी के बचने की संभावना कम

लेखन गजेंद्र
Jun 12, 2025
06:17 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने वाले एयर इंडिया विमान को लेकर अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बयान दिया है। पुलिस आयुक्त ने हादसे पर चिंता जताते हुए कहा कि दुर्घटना की भयावता को देखते हुए किसी की भी बचने की संभावना कम लग रही है। उन्होंने बताया कि जिन घायलों को अस्पताल लाया गया है, उनकी भी हालत काफी गंभीर है, जिससे उनको भी बचा पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर हालात चुनौतीपूर्ण हैं।

हादसा

40 से ज्यादा एंबुलेंस और 2 सैन्य अस्पताल भी राहत कार्य में जुटे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान हादसे के बाद सरकारी एंबुलेंस के अलावा भारतीय सेना और वायुसेना की 40 से अधिक एंबुलेंस राहत कार्य में जुटी हुई हैं। अभी तक कई घायलों और मृतकों को अस्पताल और शवगृह पहुंचाया जा चुका है। 2 सैन्य अस्पताल के डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ भी राहत कार्य में जुटा हुआ है। विमान हादसे के कारण क्षतिग्रस्त होने वाले मेडिकल छात्रावास से भी कई छात्रों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

विमान ने अहमदाबाद हवाई अड्डे के हवाई पट्टी संख्या 23 से दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान मेघानीनगर में गिर गया। हादसे के बाद भयानक धुएं का गुबार दूर तक उठता दिखा। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 यात्री सवार थे, जिसमें 10 चालक दल के सदस्य और 2 पायलट शामिल थे। यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे।