दिल्लीः रोहिणी में किराए के कमरे में मिला आगरा की महिला का शव, लिव-इन पार्टनर गायब
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित मंगोलपुर कलां गांव में एक 36 वर्षीय महिला पूनम का शव किराए के कमरे में मिला। महिला आगरा के पुरा हरलाल गांव की निवासी थी।
पुलिस ने बताया कि आगरा के करकोली गांव का निवासी महिला का लिव-इन पार्टनर संजय फरार है।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और गायब व्यक्ति की तलाश कर रही है। आरोपी पर उत्तर प्रदेश में दहेज और हत्या से जुड़े दो मामले भी दर्ज हैं।
वारदात
शादीशुदा थी महिला
पुलिस के अनुसार, मकान मालिक ने बताया कि पूनम और संजय 29 दिसंबर को शाम 06ः30 बजे साथ दिखे थे, लेकिन 30 दिसंबर की सुबह जब वह दूसरी मंजिल पर आए तो पूनम का कमरा खुला मिला और अंदर उसका शव पड़ा हुआ था। शव पर कोई चोट का निशान नहीं है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, महिला का पति प्रदीप सिंह शाहदरा में रहता है और पंजाब के जिराकपुर में काम करता है। इनके एक बेटा और दो बेटी हैं।