आगरा: ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल में मौजूद क्रबों पर 2 युवकों के गंगाजल चढ़ाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
गंगाजल चढ़ाने वाले दोनों युवक हिंदु महासभा से जुड़े बताए जा रहे हैं।
हालांकि, घटना के दौरान केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (CISF) के जवानों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और बाद में तारागंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो
वीडियो में कब्रों पर जल चढ़ाते नजर आ रहा युवक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो में एक आरोपी को ताजमहल के तहखाने की ओर जाने वाली बंद सीढ़ी पर प्लास्टिक की बोतल से पानी डालते हुए दिखाया गया है, जहां शाहजहां और मुमताज महल की मूल कब्रें हैं।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, आरोपियों ने पुलिस को तर्क दिया कि ताजमहल कोई स्मारक नहीं बल्कि एक शिव मंदिर (तेजो महालय) है और पवित्र जल ओम लिखे स्टिकर पर चढ़ाया गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का वीडियो
इन बेवकुफो को कोई समझाओ कीं सावन में गंगा जल शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है ना कीं कब्र पर
— Gaurav Yadav (@ygauravyadav) August 3, 2024
आगरा :ताजमहल के अंदर कब्र पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गंगाजल चढ़ाया।#tajmahal pic.twitter.com/6s0vDrc0CO
दावा
हिंदू महासभा ने क्या किया दावा?
इस घटना को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने दावा किया है कि दोनों युवकों ने तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाया है। दोनों एक लीटर की बोतल में गंगाजल लेकर गए और ताजमहल में चढ़ाया गया क्योंकि ये तेजोमहालय शिव मंदिर है।
बड़ी बात यह है कि दोनों युवकों ने ही इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है। दोनों युवक पर्यटक के तौर पर टिकट खरीदकर परिसर में घुसे थे, जिन्हें पानी की बोतलें लाने की अनुमति है।