उत्तर प्रदेश: आगरा का 'राजा की मंडी रेलवे स्टेशन' बेहद असुरक्षित, 5 साल में 19 मौतें
उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जो बेहद असुरक्षित साबित हो रहा है और यहां पिछले 5 साल में 19 मौतें हो चुकी हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक, सूचना के अधिकार (RTI) कानून के तहत वरिष्ठ वकील केसी जैन ने यह जानकारी रेलवे विभाग से मांगी थी। उन्होंने जानकारी सामने आने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है और दुर्घटनाओं से हो रही मौतों का उपाय करने की मांग की है।
किस साल कितने मौतें हुईं?
RTI के मुताबिक, ये 19 मौतें 2019 से 2023 के बीच हुई। 2019 में 6, 2020 में 3, 2022 में 4 और 2023 में 6 मौतें हुईं। ताजा मामले में आगरा के 60 वर्षीय डॉक्टर लाखन सिंह अपनी बेटी को विदा करने राजा की मंडी स्टेशन आए थे। यहां ट्रेन से उतरते समय अचानक गिरने से उनकी मौत हो गई। पत्र में कहा गया है कि मौतों से स्पष्ट होता है कि स्टेशन असुरक्षित है।
सुरक्षा ऑडिट कराने की मांग
रेल मंत्री को लिखे पत्र में मांग की गई है कि रेलवे स्टेशन का सुरक्षा ऑडिट कराया जाए, ताकि इसमें खामियों को पता चल सके और तकनीकी समस्याओं में सुधार हो। आगरा टूरिस्ट वेलफेयर चैंबर के सचिव विशाल शर्मा का कहना है कि राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के मुख्य प्लेटफॉर्म का निर्माण खराब है और प्लेटफॉर्म के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म के अधिकांश हिस्से पर मंदिर का कब्जा है, जिसे स्थानांतरित नहीं किया गया।