Page Loader
उत्तर प्रदेश: आगरा में चलते-चलते फटी टीवी, नवविवाहित दंपति की मौत
आगरा में टीवी फटने से दंपति की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

उत्तर प्रदेश: आगरा में चलते-चलते फटी टीवी, नवविवाहित दंपति की मौत

लेखन गजेंद्र
Oct 06, 2023
06:06 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज धमाके के साथ टीवी फटने से नवविवाहित दंपति की मौत हो गई। हादसा फतेहपुर सीकरी के मोहल्ला मुड़िया खेड़ा में हुआ। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय टीकम सिंह और उनकी 22 वर्षीय पत्नी मिथिलेश के रूप में हुई ह। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए दोनों का अंतिम संस्कार करा दिया है। हादसे की जानकारी शुक्रवार को सामने आई।

हादसा

6 महीने पहले हुई थी शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीकम सिंह और उनके छोटे भाई निशु की शादी 6 महीने पहले 2 बहनों से हुई थी। दोनों भाई अपनी पत्नी और मां के साथ एक घर में रह रहे थे। बुधवार 4 अक्टूबर को टीकम और उनकी पत्नी मिथिलेश टीवी देख रहे थे। तभी टीवी से चिंगारी निकलने लगी। दोनों कुछ कर पाते उससे पहले धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर चीख-पुकार मच गई। पड़ोसियो ने देखा कि दंपति घायल अवस्था में पड़ी है।

जांच

घर की दीवार भी टूटी

ग्रामीण दंपति को आनन-फानन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से गंभीर हालत में उन्हें आगरा भेज दिया गया। इलाज के दौरान गुरुवार को दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि घर की दीवार भी टूट गई और आग से कुछ सामान भी जल गया। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही दंपति का अंतिम संस्कार कर दिया।