
श्रद्धा हत्याकांड: आफताब ने पहले भी दी थी हत्या कर लाश के टुकड़े करने की धमकी
क्या है खबर?
दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड की जांच जारी है और इस मामले में एक के बाद एक नई जानकारी सामने आ रही है।
अब पता चला है कि हत्या का आरोपी आफताब पूनावाला मुंबई में रहते हुए भी श्रद्धा पर अत्याचार कर रहा था।
जांच अधिकारियों का कहना है कि 2020 में श्रद्धा ने मुंबई पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि आफताब उसके साथ मारपीट करता है और हत्या कर उसके टुकड़े करने की धमकी देता है।
पृष्ठभूमि
क्या है श्रद्धा हत्याकांड?
श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। श्रद्धा की हत्या के आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर लगे हैं।
जांच में सामने आया है कि आफताब ने शादी का दबाव बनाने पर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। पकड़े जाने से बचने के लिए वह इन टुकड़ों को अलग-अलग स्थानों पर फेंकता था।
आफताब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
जानकारी
दिल्ली पुलिस कर रही शिकायत की पुष्टि की कोशिश
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि है श्रद्धा ने अपनी शिकायत में कहा था कि आफताब फ्लैट पर उसके साथ मारपीट करती है। आफताब के परिवार को उसकी हिंसक प्रवृति के बारे में पता था।
जानकारी
नवंबर, 2020 को श्रद्धा ने दी थी शिकायत
NDTV के अनुसार, 23 नवंबर, 2020 को मुंबई की वसई पुलिस को भेजे पत्र में श्रद्धा ने लिखा था, 'आज उसने मेरा दम घोंटकर मारने की कोशिश की। वह मुझे डराता और ब्लैकमेल करता है कि वह मुझे मार देगा और मेरे टुकड़े कर दूर फेंक देगा। वह छह महीने से मुझे मार रहा है, लेकिन मेरे अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी कि मैं पुलिस को इसकी जानकारी देती क्योंकि वह मुझे मारने की धमकी देता है।'
पत्र
आफताब के परिजनों को था सारी बातों का पता- श्रद्धा
पत्र में आगे लिखा था, 'उसके परिजनों को पता है कि वह मुझे पीटता है और उसने मुझे मारने की कोशिश की। उन्हें यह भी पता है कि हम साथ रहते हैं और वो वीकेंड पर हमारे पास आते हैं।'
श्रद्धा ने आगे लिखा, 'मैं उसके साथ रहने को तैयार नहीं हूं, इसलिए मुझे जो भी शारीरिक नुकसान पहुंचाया जाएगा, उसे उसकी तरफ से माना जाए क्योंकि वह कहीं भी दिखने पर मुझे मारना या नुकसान पहुंचाना चाहता है।'
जानकारी
श्रद्धा ने दोस्त को भेजी थी चोटों वाली फोटो
इसी समय के आसपास ही श्रद्धा ने अपने दोस्त को अपने साथ मारपीट की जानकारी दी थी और चोटों के साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी। इसके एक हफ्ते बाद श्रद्धा को आंतरिक चोटों के साथ अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था।
जानकारी
कितने समय अलग रहे, इसकी जानकारी नहीं
यह जानकारी नहीं मिली है कि पुलिस को शिकायत देने के बाद दोनों कितने समय अलग रहे या नहीं रहे थे। हालांकि, इस साल मई में दिल्ली शिफ्ट होने से पहले दोनों एक साथ छुट्टियां बिताने के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे।
बता दें कि श्रद्धा और आफताब डेटिंग ऐप के जरिये एक-दूसरे से मिले थे और 2019 से रिलेशनशिप में थे। श्रद्धा के परिवार को उसका आफताब के साथ रहना पसंद नहीं था।