Page Loader
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद की तहसील में चैंबर में घुसकर वकील की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के तहसील परिसर में वकील की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद की तहसील में चैंबर में घुसकर वकील की गोली मारकर हत्या

लेखन गजेंद्र
Aug 30, 2023
05:06 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने तहसील परिसर के अंदर एक चैंबर में घुसकर वकील मोनू चौधरी (38) की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात बुधवार दोपहर करीब 2ः00 बजे सिहानी थाना थेत्र के सदर तहसील के चैंबर नंबर 95 में हुई। वारदात के समय वकील चौधरी अपने साथी मुनेश के साथ चैंबर में खाना खा रहे थे। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम पहुंच गई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हत्या

वारदात के बाद वकीलों में रोष

वारदात के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से CCTV फुटेज बरामद कर ली है और फरार आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें मृतक चौधरी लहूलुहान हालत में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके सामने खाने का टिफिन खुला हुआ दिख रहा है। वारदात के बाद वकीलों ने रोष जताया और परिसर में हंगामा किया।

जांच

गोली मारकर पैदल ही फरार हो गए आरोपी

दुहाई निवासी बैनामा लेखक मुनेश त्यागी ने बताया कि गोविंदपुरम निवासी मोनू चौधरी उनके ही चैंबर में प्रैक्टिस करते थे। उन्होंने बताया कि दोपहर को 2 नकाबपोश लोग आए और मोनू की कनपटी पर गोली मारकर पैदल ही फरार हो गए। मोनू तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व सदस्य रह चुके हैं और उनके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्त हैं। मोनू की बहन सरिता ने अपने पति अमित डागर और देवर नितिन डागर पर हत्या का आरोप लगाया है।