दिल्ली महिला आयोग ने नौकरी देकर बदली एसिड अटैक पीड़िताओं की जिंदगी, अब हुई बेरोजगार
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर दिल्ली महिला आयोग (DCW) में काम करने वाले 223 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इस आदेश के बाद DCW की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल उपराज्यपाल पर हमलावर हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोग में केवल कर्मचारी नहीं बल्कि कई रेप और एसिड अटैक पीड़ित महिलाएं भी काम कर रही थीं। मालीवाल ने उनका वीडियो एक्स पर साझा किया, जिसमें पीड़िताओं ने अपनी कहानी बताई है।
एसिड अटैक प्रकोष्ठ में मिली नौकरी
एसिड अटैक पीड़ित मोहनी ने वीडियो पर बताया कि हादसे के बाद जब उन्हें DCW में नौकरी मिली, तब जाकर वह अपने पैरों पर खड़ी हुई और हिम्मत आई। उन्होंने बताया कि मालीवाल ने खुद उनको फोन किया और एसिड अटैक प्रकोष्ठ में काम करने के लिए बुलाया क्योंकि वह चाहती थीं कि कोई पीड़ित ही इसे संभाले। मोहिनी ने बताया कि इसका फायदा यह हुआ कि जब कोई पीड़ित यहां आता तो उसे वह खुद से जोड़ पाती थीं।