AAP विधायक नरेश बालियान वसूली मामले में जमानत मिलते ही दोबारा गिरफ्तार, जानें वजह
क्या है खबर?
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बालियान की परेशानी कम नहीं हो रही है।
जबरन वसूली मामले में हिरासत अवधि पूरी होने के बाद बालियान को आज (4 दिसंबर) राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।
कोर्ट से बालियान को जमानत भी मिल गई थी, लेकिन इसके फौरन बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) से जुड़े एक अन्य मामले में दोबारा से गिरफ्तार कर लिया है।
तर्क
कोर्ट में बालियान के वकीलों ने क्या तर्क दिए?
बालियान के वकील ने कोर्ट से कहा, "अभियोजन पक्ष ने ऐसा कुछ भी नहीं पेश किया है, जिससे पता चले कि जमानत मिलने पर बालियान खतरा बन जाएंगे। वे लोकसेवक हैं और खुद रंगदारी मांगने के पीड़ित हैं। उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई? चुनाव नजदीक हैं और वो अचानक जाग गए हैं। उनके पास कुछ भी नया नहीं है। ये एक राजनीतिक स्टंट है और कुछ नहीं।"
गिरफ्तारी
क्यों गिरफ्तार किए गए थे बालियान?
बालियान को गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ एक कथित ऑडियो सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया था।
करीब डेढ़ साल पुराने इस ऑडियो में दोनों के बीच व्यापारियों से जबरन वसूली को लेकर बातचीत हो रही है। भाजपा ने आरोप लगाए कि बालियान का संबंध गैंगस्टर से है और वह वसूली गैंग चलाते हैं।
इसके बाद क्राइम ब्रांच ने बालियान को पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।