दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास हुआ भीषण विस्फोट, जांच में जुटी पुलिस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूल के पास रविवार सुबह भीषण विस्फोट हुआ। विस्फोट सुबह 7:47 बजे प्रशांत विहार स्थित स्कूल की दीवार के पास हुआ। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन विस्फोट के कारण स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। ANI के अनुसार, धमाके के कारण पास की एक दुकान के शीशे और दुकान के पास खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस और फोरेंसिक टीमें विस्फोट स्थल की कर रही जांच
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमित गोयल ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक विभाग की टीमों को बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। जांच के एक भाग के रूप में भूमिगत सीवेज लाइन की जांच की जा रही है। इधर, दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीमें फिलहाल मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। विस्फोट से लोगों में दहशत फैल गई।
यहां देखें विस्फोट के बाद का वीडियो
सिलेंडर विस्फोट का संदेह, पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी
इंडिया टुडे के अनुसार, तेज आवाज के पीछे सिलेंडर विस्फोट भी हो सकता है, क्योंकि स्कूल के पास कई दुकानें हैं। हालांकि, अभी तक इसकी भी पुष्टि नहीं हो पाई है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "मैं घर पर था। मैंने तेज आवाज सुनी, धुएं का गुबार देखा और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं पता। पुलिस की एक टीम और एक एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है और घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है।"