दिल्ली: लापता हुई 95 वर्षीय महिला इंस्टाग्राम रील्स की वजह से मिली
इंस्टाग्राम उपयोग करने पर लोग भले ही तानें दें और समय की बर्बादी बताएं, लेकिन इस पर समय बिताकर एक किशोरी ने अपनी 95 वर्षीय लापता परदादी को खोज लिया। मामला झांसी का है, जहां से 95 वर्षीय रति साहू 18 जुलाई को लापता हो गई थीं। वह दिल्ली के स्टेशन पर नोएडा के एक व्यवसायी अनुज गुप्ता को मिलीं। उन्होंने बुजुर्ग महिला की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दी, जिसके बाद महिला की परपोती ने उनको देख लिया।
क्या है पूरा मामला?
अनुज ने बताया कि वह राजस्थान के बालाजी मंदिर से लौट रहे थे, तभी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग महिला को देखा। उन्होंने उनसे पूछताछ की तो सिर्फ झांसी बता सकीं। इसके बाद उन्होंने वातानुकूलित कोच 2 में उनकी सीट बुक की और ट्रेन में बैठा दिया। इसके बाद उन्होंने महिला के विवरण के साथ एक रील बनाकर इंस्टाग्राम पर साझा की। सौभाग्य से महिला की परपोती नव्या ने थोड़ी देर बार इंस्टाग्राम रील देखी तो उसमें परदादी दिखीं।
परिवार ने कहा कि पहले भी हो चुकी हैं लापता
परिवार के लोगों ने झांसी में रेलवे पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद सोमवार को बुजुर्ग महिला का झांसी स्टेशन पर स्वागत किया गया। बुजुर्ग महिला की परपोती ने बताया कि उनकी परदादी घर से मंदिर जाने के लिए निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटी। उनको 18 जुलाई से खोज रहे हैं। नव्या ने बताया कि दादी एक बार और बिना बताए घर से चली गई थीं और कई रिश्तेदारों से मिलकर घर लौटी थीं, इसलिए इसबार लोग शांत थे।