
उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में बस और ट्रक की भिड़ंत, नौ लोगों की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हुए हैं।
हादसा बाराबंकी जिले के बाबुरहिया गांव के पास हुआ, जब दिल्ली से बहराइच जा रही एक बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
हादसा
बालू से भरा था ट्रक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे बहराइच जा रही पर्यटकों से भरी एक बस बालू से भरे ट्रक से टकरा गई।
भिड़ंत की जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकालना शुरू किया। बताया जा रहा है कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव और राहत अभियान शुरू किया।
इलाज
ट्रॉमा सेंटर भेजे गए घायल
पुलिस और स्थानीय लोगों ने बस और ट्रक से घायलों से निकालकर स्थानीय अस्पताल में भेजा, जहां नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कई सवारियां बुरी तरह चोटिल हुई हैं।
दूसरी तरफ मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, घायलों में से अधिकतर बहराइच और गोंडा के रहने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये हादसे का वीडियो
यूपी के बाराबंकी में वॉल्वो बस और ट्रक में टक्कर से अब तक 14 कि मौत 30 ज़ख्मी।मुसाफिर कहते हैं कि बस ड्राइवर बस में शराब पी रहा था।मना किया लोगों ने लेकिन माना नहीं। pic.twitter.com/HSRjaeT5BD
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) October 7, 2021
बाराबंकी सड़क हादसा
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा, 'बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है। मृतकों के परिवारों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।'
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।
ऐलान
राज्य सरकार भी देगी मुआवजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बाराबंकी सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
सभी मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया गया है।