
महाराष्ट्र ATS की बड़ी कामयाबी, आतंकी संगठन ISIS से जुड़े नौ संदिग्धों को किया गिरफ्तार
क्या है खबर?
महाराष्ट्र एंटी-टेरर स्कवॉड (ATS) ने मुंब्रा, औरंगाबाद और ठाणे में छापा मारकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है। ATS ने दावा किया है कि ये लोग आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कई दिनों से इन लोगों पर नजर रखी जा रही थी और भरोसेमंद सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार
#UPDATE 9 persons arrested today post the searches. Certain chemicals, powder, mobile phones, hard drives SIM cards, acid bottle, sharp knives etc seized during searches. Case registered under Unlawful Activities (Prevention) Act 1967; further investigation underway.
— ANI (@ANI) January 23, 2019
जानकारी
छापेमारी में बरामद हुईं ये चीजें
ATS अधिकारियों ने बताया कि बीती रात मुंब्रा, ठाणे और औरंगाबाद में पांच अलग-अलग जगहों पर एक दर्जन टीमों ने छापेमारी की। छापेमारी में केमिकल, मोबाइल फोन, हार्ड ड्राइव, सिम कार्ड, तेजाब की बोतलें और चाकू भी बरामद किए गए हैं।
साजिश
आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे पकड़े गए लोग
ATS अधिकारी ने जानकारी दी कि गिरफ्तार लिए गए नौ लोगों में से पांच औरंगाबाद और चार मुंब्रा के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोग पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की औरंगाबाद शाखा के संपर्क में थे।
ATS ने बताया कि ये सभी लोग आतंकी साजिश को अंजाम देने वाले थे। अभी तक यह पता नहीं चला है कि ये कहां-कहां घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे।
कार्रवाई
दिसंबर में ATS ने गिरफ्तार किए थे खालिस्तानी समर्थक
ATS अब गिरफ्तार किए गए लोगों को अदालत में पेश करेगी और कस्टडी की मांग करेगी।
वहीं गिरफ्तार किए गए एक शख्स के भाई ने बताया कि ATS पूछताछ की बात कहकर उनके भाई को अपने साथ ले गई थी।
इससे पहले दिसंबर में भी ATS ने पुणे और पंजाब से दो खालिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार किया था।
अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों पाकिस्तान और दूसरी जगहों पर खालिस्तानी अलगाववादियों के संपर्क में थे।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में IS के मॉड्यूल का हुआ था पर्दाफाश
बीते महीने उत्तर प्रदेश में भी IS के मॉड्यूल 'हरकत उल हर्ब ए इस्लाम' का पर्दाफाश किया गया था।
दिल्ली पुलिस, NIA और उत्तर प्रदेश ATS के संयुक्त अभियान में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। ये लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
NIA ने बताया कि 'हरकत उल हर्ब ए इस्लाम' एक बड़ा मॉड्यूल है। बता दें, पिछले काफी समय से आतंकी संगठन IS भारत में अपने पैर पसारने की कोशिश में है।