लद्दाख: सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिरा, 9 सैनिकों की मौत
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में हुए एक हादसे में भारतीय सेना के 9 सैनिकों की मौत की खबर आ रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, ये सैनिक जिस वाहन में सवार थे, वह सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा। पुलिस ने बताया कि यह हादसा लेह से करीब 150 किलोमीटर दूर कियारी नामक स्थान पर हुआ है। मरने वाले सैनिकों में एक जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर (JCO) भी शामिल है।
न्योमा जा रहे काफिले में शामिल था दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन
भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना का शिकार हुआ वाहन लेह से न्योमा जा रहे काफिले का हिस्सा था। यह शाम करीब 5:45-6 बजे कियारी से 7 किलोमीटर दूर सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। वाहन में 10 सैनिक सवार थे, जिनमें से 9 की मौत हो गई है और एक घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पहले भी कई सैनिकों की ऐसे हादसों में मौत हो चुकी है।
रक्षा मंत्री ने जताया शोक
कियारी में हुए हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि लद्दाख के लेह के पास हुए हादसे में सैनिकों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। देश उनकी राष्ट्रसेवा को कभी नहीं भुलेगा। उन्होंने पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि घायल सैनिकों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।