Page Loader
पंजाब: चार दिन बेटे के शव के बगल में बैठा रहा 82 वर्षीय बुजुर्ग पिता
मोहाली में चार दिन तक बेटे के शव के साथ रहा बुजुर्ग पिता

पंजाब: चार दिन बेटे के शव के बगल में बैठा रहा 82 वर्षीय बुजुर्ग पिता

लेखन गौसिया
Aug 31, 2022
02:24 pm

क्या है खबर?

पंजाब के मोहाली से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां 82 वर्षीय बुजुर्ग बलवंत सिंह अपने बेटे सुखविंदर सिंह के शव के साथ चार दिन से अपने घर में ही रह रहे थे। घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने पुलिस को फोन करके बदबू आने की शिकायत की। इसके बाद सोमवार को पुलिस घर के अंदर गई और बुजुर्ग पिता को बड़ी मुश्किल से शव से अलग करके बाहर निकाला।

घटना

बुजुर्ग ने अपनी बहन से गोद लिया था बेटा

बुजुर्ग बलवंत सिंह BSNL से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने बेटे सुखविंदर को अपनी बहन से गोद लिया था। उनकी अपनी कोई संतान नहीं थी। बेटे का शव चार दिनों से घर में ही रखा हुआ था जिसके कारण वह सड़ चुका था और उससे बदबू फैलने लगी। बदबू तेज होने पर पड़ोसियों ने बुजुर्ग के साले को फोन किया। साले और पड़ोसियों द्वारा बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

जानकारी

गंभीर रूप से बीमार हैं बुजुर्ग पिता

पंजाब पुलिस ने बताया कि उन्हें जबरदस्ती घर में घुसना पड़ा। अंदर जाने पर देखा कि एक बुजुर्ग शव के बगल में बैठे हैं। उन्हें ज्यादा होश नहीं था और गंभीर रूप से बीमार लग रहे थे। वो ज्यादा बोल भी नहीं पा रहे थे।

बयान

अस्पताल में बुजुर्ग का हो रहा इलाज

NDTV के मुताबिक, जांच अधिकारी पाल सिंह ने बताया, "सुखविंदर सिंह की मौत स्वाभाविक लग रही है। फिलहाल हमने शव को फेज 6 स्थित सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।" उन्होंने आगे कहा कि अभी बलवंत सिंह बयान देने की स्थिति में बिल्कुल नहीं हैं। उन्हें बेटे की मौत से सदमा पहुंचा है। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पड़ोसी

मामले में पड़ोसी ने क्या कहा?

रिपोर्ट के मुताबिक, एक पड़ोसी ने कहा, "जिस युवक का शव मिला है, वह उनका गोद लिया हुआ बेटा था। मुझे नहीं पता कि कोई रिश्तेदार या उनका दोस्त उनसे मिलने आता था या नहीं। लेकिन बुजुर्ग पिछले एक महीने से घर के अंदर ही थे। वो ज्यादा किसी से बात नहीं करते थे। हमें नहीं पता कि क्या हुआ है, जब हमें बदबू आई तो कुछ शक हुआ। इसके बाद पुलिस को फोन करके बुलाया गया।"