स्वतंत्रता दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं बार लाल किले से करेंगे संबोधित, जानिए क्या-क्या है तैयारी
देश में इस बार 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले पर होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय समारोह को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार 11 बार देश को संबोधित करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं समारोह को लेकर क्या-क्या तैयार है।
4,000 मेहमानों को भेजा गया है निमंत्रण
मुख्य समारोह के लिए के लिए करीब 4,000 मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है। इनमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बताई गई 4 जातियों (गरीब, युवा, किसान और महिला) के लोग भी शामिल हैं। मेहमानों को बुलाने की जिम्मेदारी कृषि और किसान कल्याण, युवा मामले, महिला और बाल विकास, पंचायती राज, शिक्षा, वित्त और रक्षा मंत्रालय को सौंपी गई है। इसी तरह समारोह में कुल 20,000 से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
संबोधन में सरकार की प्राथमिकताएं गिना सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी
लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में सरकार की प्राथमिकताएं देश के सामने रख सकते हैं। इसके अलावा, भारत को विकसित देश बनाने का रोड मैप के बारे में भी बता सकते हैं।
कश्मीर में 'तिरंगा' रैली का आयोजन
स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में सोमवार को 'तिरंगा' रैली का भी आयोजन किया गया है। इसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। बताया जा रहा है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अगुआई में आयोजित रैली में 10,000 से ज्यादा लोगों शामिल हुए हैं। रैली डल झील के किनारे बॉटनिकल गार्डन से शुरू होकर शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) होते हुए फिर से बॉटनिकल गार्डन पहुंची। इस लोगों ने देशभक्ति से जुड़े नारे भी लगाए।
लाल किले पर मंगलवार को होगा फुल ड्रेस रिहर्सल
समारोह को लेकर की गई तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार (13 अगस्त) को लाल किला पर फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा। इसमें तीनों सेनाओं, नेशनल कैडट कोर (NCC) और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के 2,500 जवान फुल ड्रेस रिहर्सल करेंगे। इसी तरह वायुसेना के ध्रुव हेलिकॉप्टरों से फूल बरसाए जाएंगे और सभी कार्यक्रमों का भी पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इसके लिए लाल किले को पूरी तरह से सील कर दिया है और आम लोगों का आवागमन रोक दिया गया है।
फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत मंगलवार सुबह 4 से 10 बजे तक दिल्ली गेट से चट्टा रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक, फाउंटेन चौक से लाल किलाा, रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग के निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और उसकेे लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से ISBT रिंग रोड पर ट्रैफिक बंद रहेगा। केवल अनुमति प्राप्त वाहन जा सकेंगे।
सुरक्षा के लिए किए गए हैं बेहद खास इंतजाम
सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास से लेकर लाल किले तक सुरक्षा के बेहद खास इंतजाम किए गए हैं। लाल किला और प्रधानमंत्री मोदी के मार्ग समेत पूरी दिल्ली में जगह-जगह पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों के करीब 10,000 जवानों को तैनात किया जाएगा। फुल ड्रैस रिहर्सल में भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में ड्रोन और हॉट एयर बैलून की उड़ान पर रोक लगा दी गई है।
300 ऊंची इमारतों पर तैनात की एंट्री एयरक्राफ्ट और एयर डिफेंस गन
समारोह के दौरान किसी भी तरह के हवाई हमले से बचने के लिए लाल किला, ISBT, गीता कॉलोनी फ्लाई ओवर, सिविक सेंटर (निगम मुख्यालय) आदि क्षेत्रों में स्थित 300 से अधिक ऊंची इमारतों की छतों पर एंट्री एयरक्राफ्ट और एयर डिफेंस गन लगा दी गईं हैं। इन हथियारों के जरिए हवाई हमले से मिनटों में निपटा जा सकेगा। लाल किले की करीब 10 किलोमीटर की परिधि में 24 घंटे गश्त के लिए जगह-जगह मचान और टैंट भी लगाए गए हैं।
CCTV में जोड़ी गई है एडवांस तकनीक
उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (DCP) मनोज कुमार मीना ने बताया कि लाल किले के आसपास के क्षेत्र और बाजारों को CCTV कैमरों से कवर किया गया है। पिछली बार के मुकाबले इनकी संख्या दोगुना कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी CCTV में इस तरह की एनालिटिक्स लगाई गई है, जो कोई गड़बड़ी होने पर सुरक्षा बलों को सतर्क कर देंगी। इससे उस पर समय रहते काबू पाया जा सकेगा। वीडियो एनालिटिक्स को भी शामिल किया गया है।