LOADING...
वैश्विक खाद्य नीति रिपोर्ट: 7 करोड़ से ज्यादा लोगों पर 2050 तक कुपोषित होने का खतरा
वैश्विक खाद्य रिपोर्ट के अनुसार 7 करोड़ से ज्यादा लोगों पर कुपोषण का खतरा (तस्वीर: freepik)

वैश्विक खाद्य नीति रिपोर्ट: 7 करोड़ से ज्यादा लोगों पर 2050 तक कुपोषित होने का खतरा

लेखन गजेंद्र
Jun 19, 2023
07:14 pm

क्या है खबर?

अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (IFPRI) द्वारा सोमवार को जारी की गई वैश्विक खाद्य नीति रिपोर्ट (GFPR) की मानें तो 7.2 करोड़ लोगों पर 2050 तक कुपोषित होने का खतरा है। रिपोर्ट के अनुसार, खाद्य संकट से निपटने के लिए ज्यादा व्यवस्थित और दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत है, ताकि संकट आने पर जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण किया जा सके। 2020-22 में कोरोना वायरस, प्राकृतिक आपदाओं, जलवायु परिवर्तन और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण खाद्य असुरक्षा में वृद्धि हुई।

संकट

3 प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव

GFPR में कहा गया कि संकट से निपटने के लिए 3 प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसमें संकट की भविष्यवाणी और तैयारी, संकट से पहले और इसके दौरान लचीलेपन का निर्माण और संकट प्रतिक्रिया को महिलाओं, प्रवासी मजदूरों और अन्य कमजोर समूहों के लिए सहायक बनाना शामिल है। IFPRI के दक्षिण एशिया के निदेशक शाहिदुर राशिद ने कहा कि क्षेत्र में जलवायु चरम सीमा नियमित हो गई है और इससे खाद्य प्रणालियों की स्थिरता पर प्रभाव पड़ा है।