
लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में कुल 66 प्रतिशत मतदान, 11 की मौत, जानें सभी संबंधित आंकड़े
क्या है खबर?
मंगलवार को हुए लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 66 प्रतिशत मतदान हुआ।
यह इस लोकसभा चुनाव का सबसे बड़ा चरण था और इसमें 13 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 117 सीटों पर मतदान हुआ।
इसके बाद देश की आधी से ज्यादा लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भी वोट डाला।
हिंसा की एक-दो वारदात को छोड़ कर मतदान पूरी तरह से शांत रहा।
डाटा
पहले और दूसरे चरण में हुआ था इतना मतदान
इससे पहले 11 अप्रैल को हुए पहले चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। 18 अप्रैल को दूसरे चरण में 66 प्रतिशत मतदान हुआ। तीनों चरणों में मिलाकर अब तक देश की 543 में से 302 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है।
मतदान प्रतिशत
किस राज्य में कितना प्रतिशत मतदान?
तीसरे चरण में त्रिपुरा की एक लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 81.6 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसके बाद असम की 4 लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा 80.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
पश्चिम बंगाल की 5 सीटों पर कुल 80.5 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर सबसे कम 60 प्रतिशत मतदान देखने को मिला।
सबसे अहम राज्य माने जाने वाले उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर कुल 61.4 प्रतिशत मतदान हुआ।
तुलना
पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम मतदान
इस चरण में गुजरात, गोवा और केरल की सभी लोकसभा सीटों पर एक साथ मतदान हुआ।
गुजरात की 26 सीटों पर 63.7 प्रतिशत, गोवा की 2 सीटों पर 74.5 प्रतिशत और केरल की 20 सीटों पर 75.6 प्रतिशत मतदान हुआ।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मात्र 12.86 प्रतिशत मतदान हुआ, जोकि 2014 लोकसभा चुनाव के 39.37 प्रतिशत के आंकड़े के एक तिहाई के बराबर है।
लगभग हर राज्य में मतदान में 2014 के मुकाबले गिरावट देखने को मिली।
जानकारी
मतदान से पहले या बाद में 11 लोगों की मौत
इस दौरान 11 लोगों की मौत की खबर है। केरल में प्राकृतिक कारणों से 10 लोगों की मौत हुई। जबकि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मतदान केंद्र से मात्र 100 मीटर की दूरी पर आपसी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गई।
बड़े उम्मीदवार
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
तीसरे चरण में कई बड़े नेताओं को भाग्य दांव पर था, जिनमें भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हैं।
शाह की गांधीनगर और राहुल की वायनाड सीट पर मतदान संपन्न हो गया है।
इसके अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर और लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सीटों पर भी मतदान हुआ।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी सीट पर भी मतदान संपन्न हो चुका है।