मेरठ: कांवड़ यात्रियों का डीजे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया, 6 की मौत, 18 झुलसे
मेरठ में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कांवड यात्रियों का डीजे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे पूरे डीजे में करंट फैल गया और करीब 18 लोग चपेट में आ गए। घायल कांवड़ियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना भावनपुर में किला रोड पर राली चौहान गांव की है।
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार रात करीब 8.30 बजे हरिद्वार से आ रही कांवड़ यात्रा राली चौहान गांव में प्रवेश कर रही थी। इस दौरान गांव से बाहर ही मेरठ-किला सड़क पर काफी तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे। राली गांव की ओर मुड़ने के दौरान डीजे ऊपर से गुजर रही 11,000 वॉट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे पूरे डीजे में करंट फैल गया और 18 से ज्यादा लोग चपेट में आ गए।
घटना के बाद लोगों ने किया हंगामा
घटना के बाद मौके पर मौजूद कांवड़ियों और ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी दीपक मीणा समेत पुलिस प्रशासन के कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कई थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाकर क्षेत्र में तैनात किया गया है।
बिजली विभाग ने सूचना देने पर भी बंद नहीं की लाइन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांवड़ियों का कहना है कि बिजली विभाग से लाइन बंद करने को कहा गया था, इसके बावजूद उन्होंने लाइन बंद नहीं की और हादसा हो गया। कांवड़ियों ने कहा कि उनके साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने बिजली विभाग को 3 बार फोन कर लाइन बंद करने को कहा था, फिर भी विभाग ने लाइन बंद नहीं की और झूठ बोला कि लाइन बंद कर दी गई है।
घटना की होगी उच्चस्तरीय जांच
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 अलग-अलग विभागों द्वारा घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। कमिश्नर सेल्वा कुमारी के मुताबिक, जिलाधिकारी स्तर के एक अफसर की निगरानी मे उच्चस्तरीय समिति मामले की जांच करेगी। दूसरी ओर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) की प्रबंधन निदेशक चैत्रा वी की ओर से भी विभागीय जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उच्चस्तरीय जांच ऊर्जा विभाग के निगम द्वारा बैठाई गई है और परिणाम आने के बाद कार्यवाही होगी।