Page Loader
तमिलनाडु: चेन्नई के धर्मलिंगेश्वर मंदिर में तालाब में डूबने से 5 युवा पुजारियों की मौत
चेन्नई के धर्मलिंगेश्वर मंदिर में तालाब में डूबने से 5 युवा पुजारियों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: वेबसाइट/@ipleaders)

तमिलनाडु: चेन्नई के धर्मलिंगेश्वर मंदिर में तालाब में डूबने से 5 युवा पुजारियों की मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 05, 2023
03:19 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु के दक्षिण चेन्नई के एक उपनगर कीलकट्टलाई के पास धर्मलिंगेश्वर मंदिर के जलाशय में डूबने से पांच युवा पुजारियों की मौत हो गई। हादसा मंदिर के तीर्थवारी उत्सव के दौरान हुआ। धार्मिक अनुष्ठान के समय पुजारियों ने जलाशय में प्रवेश किया था। मरने वाले सभी पुजारियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच है। पुलिस के मुताबिक, सभी शवों को जलाशय से निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हादसा

धार्मिक अनुष्ठान में मौजूद थे 25 पुजारी

पुलिस के मुताबिक, जलाशय में धार्मिक अनुष्ठान के समय 25 पुजारी मौजूद थे। उनमें से तीन पुजारी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनको बचाने के लिए दो पुजारी आगे गए और वो भी डूब गए। मरने वाले पुजारियों में 24 वर्षीय आर सूर्या, 22 वर्षीय राघवन, 18 वर्षीय राघवन, 23 वर्षीय योगेश्वरन और 20 वर्षीय वनेश शामिल हैं। पुलिस ने सभी शवों को जलाशय से निकाल लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।