जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में बादल फटने से पांच लोगों की मौत, 30 से 40 लापता
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक गांव में बादल फटने से पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग लापता हैं। लापता लोगों की संख्या 30-40 बताई जा रही है और उन्हें ढूढ़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि जरूरत पड़ने पर बचाव कार्य में मदद करने के लिए वायुसेना को संपर्क किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्थिति ट्वीट कर संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
घटना में तबाह हुए 8-9 घर
बादल फटने की घटना आज सुबह डच्चन तहसील के होंजर गांव में हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, घटना में 8-9 घर तबाह हो गए जिनमें से पांच शव निकाले जा चुके हैं। प्रशासन के अनुसार, घटना ऐसी जगह पर हुई है जहां सड़कें नहीं हैं, हालांकि पुलिस और सेना की टीम मौकें पर पहुंच गई हैं और स्थिति का जायजा ले रही हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं।
घटना में 30 से 40 लोग लापता- जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मामले पर ट्वीट करते हुए कहा, 'अभी जिलाधिकारी श्री अशोक शर्मा से बात की। डच्चन इलाके में बादल फटने के बाद 30 से 40 लोग लापता हैं... SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और सेना की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर घायलो को उठाने के लिए वायुसेना से संपर्क किया गया है। मामले पर करीबी नजर रख रहा हूं। जरूरत के हिसाब से हर तरह की मदद प्रदान की जाएगी।'
अमित शाह बोले- अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता
गृह मंत्री अमित शाह ने भी मामले पर ट्वीट करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा, 'किश्तवार (जम्मू-कश्मीर) में बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और पुलिस प्रमुख से बात की है। SDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, NDRF भी वहां पहुँच रही है। अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'
प्रशासन ने लोगों से की सुरक्षित इलाकों पर जाने की अपील
बता दें कि जम्मू के कई इलाकों में बीते कुछ दिन से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इस महीने के अंत तक और बारिश होने का अनुमान लगाया है और इसे देखते हुए किश्तवाड़ जिला प्रशासन निचले इलाकों और पानी के पास रह रहे लोगों को सावधान रहने और सुरक्षित इलाकों पर जाने की अपील कर चुका है। प्रशासन ने कहा कि बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकता है।