उत्तर प्रदेश: भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग; 5 की मौत, 64 घायल
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार रात को एक दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं कम से कम 64 लोग घायल हुए हैं। अपनी जान गंवाने वालों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने खुद घटनास्थल पर जाकर पूरी स्थिति का आंकलन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया है।
रात लगभग 9 बजे के आसपास लगी आग
जिलाधिकारी राठी के अनुसार, औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरथुआ गांव में हर साल की तरह इस साल भी बाल एकता क्लब ने दुर्गा पूजा का पंडाल लगाया था। रविवार रात लगभग 9 बजे आरती के समय अचानक से पंडाल में आग लग गई और कई श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने की कोशिश की।
घटना के समय पंडाल में मौजूद थे 150 लोग
जिलाधिकारी राठी के अनुसार, घटना के समय दुर्गा पूजा पंडाल में लगभग 150 लोग मौजूद थे, जिनमें से पांच की जलने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 18 औराई, 42 वाराणसी और चार प्रयागराज में भर्ती हैं। मृतकों की पहचान अंकुश सोनी (10), जया देवी (45), नवीन उर्फ उज्ज्वल (10), आरती देवी (48) और हर्षवर्धन (आठ) के तौर पर हुई है।
हैलोजन लाइट के अधिक गर्म होने से लगी आग- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी राठी ने हैलोजन लाइट के अधिक गर्म होने को आग लगने का कारण बताया है। समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए उन्होंने कहा, "पंडाल में लगी एक हैलोजन लाइट अधिक गर्म हो गई, जिससे बिजली के एक तार में एक साथ कई जगहों पर आग लग गई।" उन्होंने कहा कि पंडाल कागज, थर्माकोल और लकड़ी की मदद से गुफा के आकार में बनाया गया था, इसलिए इसने बेहद तेजी से आग पकड़ ली।
मुख्यमंत्री ने लिया घटना का संज्ञान, अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को अस्पताल जाकर घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। भदोही के पुलिस प्रमुख अनिल कुमार ने बताया कि मामले में औराई थाने में FIR दर्ज कर ली गई है और जांच के लिए एक चार सदस्यीज विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।