बिहार: होली पर विभिन्न हादसों में हुई कुल 41 लोगों की मौत, 38 अन्य घायल
क्या है खबर?
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक और आपसी मदभेदों को दूर कर दुश्मनों को भी एक करने वाले होली के त्योहार पर बिहार में कई हिंसात्मक घटनाएं सामने आई है।
राज्यभर में पिछले दो दिनों में 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 अन्य घायल हो गए।
पुलिस होली पर गोलीबारी, झड़प और शराब पीकर वाहन चलाने को रोकने में पूरी तरह विफल रही है। ऐसे में राज्य में दर्जनों परिवारों के लिए होली भयावह सबित हुई है।
मुठभेड़
पटना में दो गुटों की मुठभेड़ में हुई पांच लोगों की मौत
होली पर राजधानी पटना में दो गुटों के संघर्ष में पांच लोगों की हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह रही पुलिस अभी तक भी आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है।
इसी तरह समस्तीपुर जिले में शराब पीकर वाहन चलाने के कारण हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।
नालंदा में अश्लील भोजपुरी गाने बजाने का विरोध करने पर मिया-बिगहा गांव में तीन झोपड़ियों में आग लगाई गई। इसमें चार लोग घायल हो गए।
हत्या
बक्सर में महिला की गोली मारकर हत्या
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार बक्सर के मुफ्फसिल थानान्तर्गत पांडेयपट्टी गांव में एक महिला की होली के दिन उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब उसने अपने घर के पास युवकों को अश्लील गाने बजाने से मना करते हुए विरोध किया। महिला के विरोध करने पर एक युवक ने पिस्टल निकालकर उसे गोली मार दी।
थानाप्रभारी गोरखराम ने अनुसार महिला के पैर में गोली लगी थी। उसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसा
मिठाई की दुकान में घुसा ट्रक, छह की मौत और 10 घायल
नालंदा के तेलहारा पुलिस स्टेशन के पास रविवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक मिठाई और नमकीन की दुकान में घुस गया।
इससे दोनों दुकानों में बैठे करीब छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।
इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने तेलहारा पुलिस स्टेशन पर हमला किया और उसके परिसर में खड़े आठ वाहनों को आग लगा दी। बाद में अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा गया।
जानकारी
खगड़िया, बक्सर और रोहतास में हुई पांच लोगों की मौत
पुलिस सूत्रों के अनुसार खगड़िया में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसी तरह बक्सर में दो लोगों की मौत हो गई और रोहतास में दो समूहों के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
आग
होलिका दहन के दौरान आग की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत
गया के बोधगया थाना क्षेत्र के राहुल नगर गांव में होलिका दहन के दौरान आग की चपेट में आने से तीन दलित बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाप्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
मधुबनी के बेनीपट्टी में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हुई संघर्ष में दो भाइयों सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
अन्य
अन्य हादसों में हुई 18 लोगों की मौतें
सीतामढ़ी में होली पर परसौनी थाना अंतर्गत मुशहरी गांव के पास दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। कटिहार में तीन मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
वैशाली, गोपालगंज और जहानाबाद में हादसों में कुल छह लोगों की मौत हो गई तथा लखीसराय में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। कैमूर में दो हादसों में दो वर्षीय बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
हिंसा
रंग डालने पर भड़की हिंसा, छह घायल
भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच झड़प में छह लोग घायल हो गए। भागलपुर पुलिस अधीक्षक (SP) निताशा गुड़िया ने बताया कि एक पक्ष सड़क पर क्रिकेट खेल रहा था। उसी दौरान दूसरे पक्ष ने उन पर रंग डाल दिया। घटना के बाद दोनों समुदायों ने एक-दूसरे पर हमला किया और कई दुकानों में आग लगा दी।
उन्होंने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।