जम्मू-कश्मीर: पुंछ इलाके में LoC के पास सुरक्षा बलों ने 2 घुसपैठियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि पुलिस और सेना के जवानों ने 'ऑपरेशन बहादुर' चलाकर 2 आतंकवादी को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल, 175 राउंड वाली 3 AK मैग्जीन, एक 9 MM पिस्तौल, 15 राउंड वाली 2 मैग्जीन, हथगोले, संचार उपकरण, बड़ी मात्रा में खाने-पीने की चीजें और कपड़े बरामद किए गए। पुंछ सेक्टर में संदिग्ध गतिविधियां दिखने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से घुसपैठ में वृद्धि
सेना के अधिकारियों ने बताया कि 1 जुलाई को अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिशों में बढ़ोतरी हुई है। इसे देखते हुए सुरक्षा और सतर्कता के साथ तलाशी अभियान तेज किया गया है। पिछले दिनों 10 जुलाई को भी घुसपैठ को नाकाम किया गया था। उस दौरान 2 रातों तक चले ऑपरेशन में राजौरी से सटे नौशेरा सेक्टर में LoC पर एक आतंकवादी को मारा गया था और हथियार बरामद किए थे।