हरियाणा: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े 4 शूटर गिरफ्तार, बुलेटप्रूफ जैकेट समेत काफी सामान जब्त
हरियाणा में चरखी दादरी पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनको शूटर बता रही है। चारों विदेश में बैठे लॉरेंस के भतीजे अक्षय के संपर्क में थे। बदमाशों के पास से 4 बुलेटप्रूफ जैकेट, 4 बुलेटप्रूफ हेलमेट, एक देसी पिस्तौल, 16 कारतूस, एक मोबाइल और एक वाई-फाई डोंगल जब्त किया गया है। उनकी पहचान डांडमा निवासी अंकित उर्फ धोलिया, अजय, द्वारका निवासी आशुराज और ढाबढाणी निवासी रविंद्र के रूप में हुई।
बड़ी वारदात की फिराक में थे बदमाश
चरखी दादरी के पुलिस उपायुक्त सुभाष चंद्र ने बताया कि चारों को बाढड़ा क्षेत्र के गांव चांदवास की वणी में एक स्विफ्ट कार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कार को घेर लिया था। उपायुक्त के मुताबिक, चारों को गैंगस्टर नरेश सेठी की ओर से दिल्ली में हथियार दिए गए। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात के लिए विदेश में बैठे अक्षय के निर्देश का इंतजार कर रहे थे। उनकी सिग्नल ऐप से बातें होती थीं।